Jorhat Market Fire: असम के जोरहाट में बाजार में लगी भीषण आग में 300 से अधिक दुकानें जलकर खाक

असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

जोरहाट (असम), 17 फरवरी : असम में जोरहाट जिले के एक बाजार में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम 300 दुकानें जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जोरहाट शहर में स्थित चौक बाजार में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां लगी हुई हैं. पुलिस के अनुसार दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. यह भी पढ़ें : UP Shocker: यूपी में प्रॉपर्टी डीलर की बर्थडे पार्टी में डांसर के साथ गैंगरेप

पुलिस ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि सभी दुकानें बंद थीं और मालिक और कर्मचारी अपने घरों के लिए रवाना हो गये थे. उन्होंने कहा कि आग में नष्ट हुई ज्यादातर दुकानें कपड़े और किराना की थीं.

Share Now

\