विदेश की खबरें | चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले आए सामने
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जबिक कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में पिछले कुछ सप्ताह में पहली बार बिना किसी लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। वुहान में पिछले कुछ हफ्ते में 90 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है।
बीजिंग, दो जून चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जबिक कोरोना वायरस के केंद्र वुहान में पिछले कुछ सप्ताह में पहली बार बिना किसी लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। वुहान में पिछले कुछ हफ्ते में 90 लाख से अधिक लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि सोमवार को देश में पांच बाहर से आए लोग संक्रमित मिले। वहीं 10 लोग बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए।
यह भी पढ़े | अमेरिका: सुरंग बनाकर शराब की दुकान में घुसे चोर, 18 हजार डॉलर की शराब लेकर फरार.
आयोग ने कहा कि अभी तक बिना किसी लक्षण के संक्रमित पाए गए 371 लोगों में से 39 विदेश से आए हैं। ये सभी चिकित्सीय निगरानी में हैं।
ये बिना लक्षण वाले वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना वायरस के बुखार, खांसी या गले में दर्द जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी ये जांच में संक्रमित पाए गए। इनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा भी है।
यह भी पढ़े | Mount Everest Height: माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई का मापन फिर से शुरू, 8844.43 मीटर का लगाया गया अनुमान.
ऐसे मामलों के बढ़ने के मद्देनजर सरकार ने पिछले महीने सभी 1.12 करोड़ लोगों की जांच करने का निर्णय लिया था। हालांकि करीब 76 दिनों तक पूरी तरह लॉकडाउन के बाद वुहान में अब जन-जीवन पटरी पर लौट रहा है।
शहर में इस साल जनवरी से अभी तक 50,340 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, जिनमें से 3,869 लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं चीन में सोमवार तक कोरोना वायरस के कुल 83,022 मामले सामने आए, जिनमें से 73 का अभी इलाज जारी है और 78,315 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 4,634 लोगों की इससे जान गई है।
इस बीच, चीन के एक डॉक्टर की करीब चार महीने के इलाज के बाद कोविड-19 से मौत हो जाने की खबर है।
‘द पेपर’ ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से कहा कि मंगलवार सुबह हू वाइफेंग का निधन हो गया। अगर इस खबर की पुष्टि की जाती है तो चीन में कई सप्ताह बाद कोविड-19 से यह किसी के मौत का मामला होगा ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने हालांकि अपनी रिपोर्ट में किसी की मौत की कोई जानकारी नहीं दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)