देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 15 और मरीजों की मौत, संक्रमण के 388 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 13 सितंबर पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 388 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद रविवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,821 हो गए और मृतकों की संख्या 385 हो गई।

यह भी पढ़े | Attack on Dalit Farmers: दलित किसानों पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, उनके खिलाफ लगाया जाएगा एनएसए.

सरकार ने यह जानकारी दी।

पुडुचेरी में एक दिन में 4,024 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की गई।

यह भी पढ़े | Raghuvansh Prasad Singh Passes Away: पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर पीएम मोदी, आरजेडी चीफ लालू यादव सहित इन नेताओं ने जताया शोक.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि अब तक 99,480 नमूनों की कोरोना वायरस जांच की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से होने वाली मौत की दर 1.94 प्रतिशत है और ठीक होने वाले लोगों की दर 73.56 प्रतिशत है।

संघ शासित प्रदेश में अभी 4,856 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 14,580 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कुमार ने कहा कि पुडुचेरी क्षेत्र में संक्रमण के 291 मामले सामने आए।

इसके अलावा कराईकल में 58, यनम में 38 और माहे में एक मामला सामने आया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)