जम्मू, 31 अक्टूबर : राजस्व के गबन के आरोप में शनिवार को जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम के 15 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक अंग्रेज सिंह राणा ने 15 परिचालकों को बर्खास्त करने के आदेश जारी किये.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, '' इन सभी परिचालकों ने राजस्व गबन के 10 से अधिक अपराध किये जिसे लेकर इन्हें कई बार सुधरने का मौका दिया गया.'' यह भी पढ़ें: डेंगू से बचाव के लिए बुखार के हर मरीज के खून की जांच कराएं, साफ-सफाई रखें: नोडल अधिकारी
बयान में कहा गया कि निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के चलते 15 परिचालकों को सेवा से बर्खास्त किया गया.