देश की खबरें | जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 149 ताजा मामले, कुल संख्या हुई 5,555
जियो

श्रीनगर, 18 जून जम्मू कश्मीर में बृहस्पतिवार को पांच पुलिस कर्मियों समेत 149 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,555 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के ताजा आए मामलों में से 49 जम्मू के हैं और 100 कश्मीर के हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में पहली बार सबसे ज्यादा 2877 मामले दर्ज, 65 की मौत: 18 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बृहस्पतिवार को सामने आए मामलों में से 44 संक्रमित वे हैं जो हाल ही में जम्मू कश्मीर लौटे हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “संक्रमण के मामलों में जम्मू कश्मीर पुलिस के पांच कर्मी भी शामिल हैं।”

यह भी पढ़े | India-China Face-Off: गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों के परिजनों को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, जज्बे को किया सलाम.

संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 से अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)