देश की खबरें | तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,481 नए मामले, चार और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 28 अक्टूबर तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,481 नए मामले सामने आए और चार और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2.34 लाख हो गई और मृतकों की संख्या 1,319 पर पहुंच गई ।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का बीजेपी पर निशाना, कहा- वे चाहते है ‘चिराग’ उनका घर करें रोशन लेकिन नीतीश कुमार का जला दें.

सरकार की ओर से बुधवार को जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि 27 अक्टूबर रात आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सर्वाधिक 279 मामले सामने आए।

इसके अलावा मेडचल मलकानगिरी जिले में 138 और रंगारेड्डी में 111 मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | केन्द्र ने जम्मू कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना के लिये जारी की अधिसूचना.

बुलेटिन के अनुसार 27 अक्टूबर को 40,081 नमूनों की जांच हुई और वर्तमान में कोविड-19 के 17,916 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत 91.78 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)