देश की खबरें | दिल्ली में आए कोरोना वायरस के 1450 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गयी। शहर में अबतक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
नयी दिल्ली, 23 अगस्त दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 1,450 नए मामले सामने आए जिससे महानगर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.61 लाख से अधिक हो गयी। शहर में अबतक 4,300 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,450 नए मामले सामने आए, 16 की मौत.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 16 और मरीजों की मौत हो गयी।
अधिकारियों के मुताबिक रविवार को शनिवार के 1412 नये मामलों से कहीं अधिक नये मरीज सामने आये।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 12,470 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए और 6,261 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किए गए।
दिल्ली में अब कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब 1,61,466 हो गयी है।
बुलेटिन के अनुसार अभी 11,778 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,45,388 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या वे शहर से बाहर चले गए हैं।
शहर में अभी निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 627 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)