Coronavirus In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,492 नए मामले, 297 लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,492 नए मामले सामने आए. यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं और दो दिन पहले भी इतनी ही संख्या में नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आज सामने आए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,71,942 हो गई है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा महामारी से 297 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,995 हो गई है.

राज्य में 20 अगस्त को भी संक्रमण के 14,492 मामले सामने आए थे और आज भी इतने ही मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अब तक सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. महाराष्ट्र में इस समय 1,69,516 मरीज उपचाराधीन हैं और 4,80,114 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी मिल चुकी है. यह भी पढ़े | No Restrictions On Movement Of People And Goods: गृह मंत्रालय का राज्यों को निर्देश, लोगों और सामान के आवागमन पर न लगाएं पाबंदी.

मुंबई में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए और 32 रोगियों की मौत हो गई. महानगर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,35,362 तथा मृतक संख्या 7,388 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,301 है.

उन्होंने बताया कि पुणे में आज महामारी के 1,581 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हो गई. शहर में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 87,862 और मृतक संख्या 2,289 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)