Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,426 नए मामले, 26 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,426 नए मामले आए तथा 21 मरीजों की मौत हो गयी। नये मरीजों में 26 लोग वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,426 नए मामले आए तथा 21 मरीजों की मौत हो गयी. नये मरीजों में 26 लोग वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,454 हो गयी तथा संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.12 फीसदी है. सरकार के अनुसार 1426 नये मामले सामने आने से अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,59,314 हो गई। वैसे कल की तुलना में आज कोविड-19 के 222 कम मामले सामने आये हैं.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10000 को पार कर 10,441 तक पहुंच गयी है जो नये मरीजों एवं ठीक हो रहे मरीजों के बीच के बढ़ते अंतर को दिखाता है. महाराष्ट्र में रविवार को 1648 मामले सामने आए थे और 17 मरीजों की मौत हुई थी। एक दिन पहले राज्य में ओमीक्रोन के भी 31 नये मामले सामने आये थे। राज्य में ओमीक्रोन के अबतक 167 मामले सामने आ चुके हैं. यह भी पढ़े:Maharashtra: अहमदनगर के जवाहर नवोदय विद्यालय के 28 और छात्रों और 3 स्टाफ सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 82 पहुंचा

विभाग के अनुसार सोमवार को 776 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 65,03,733 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 93,819 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और अब तक 6,85,49,133 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\