नयी दिल्ली, 15 फरवरी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 141 नए मामले सामने आए और दो मौतें हुईं, जबकि संक्रमण दर 0.36 फीसदी रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली सरकार द्वारा जारी नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले दिन की गईं 39,065 जांच के बाद ये 141 मामले सामने आए।
अधिकारियों ने कहा कि शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,37,087 तक पहुंच गए।
उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत रही।
शनिवार को भी कोविड-19 से दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई, फरवरी में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब दिनभर में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई।
लगभग नौ महीने के बाद, नौ फरवरी को, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से कोई मृत्यु नहीं हुई।
दिल्ली में 27 जनवरी को कोरोना वायरस के सिर्फ 96 मामले सामने आए थे, जो पिछले नौ महीनों में सबसे कम है।
रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 150 नए मामले आए थे और दो मौतें हुई थीं, जबकि संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत थी।
बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,036 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)