कोलकाता, पांच जनवरी पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 14,022 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16,78,323 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
राज्य में एक दिन पहले संक्रमण के 4,949 मामले आए थे।
विभाग ने बताया कि मंगलवार को संक्रमण की दर 18.96 प्रतिशत थी जो बुधवार को बढ़कर 23.17 प्रतिशत हो गई।
नये मामलों में से 6,170 नये मामले महानगर से सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि 17 और मरीजों की मौत होने से कोविड-19 के मृतकों की संख्या बढ़कर 19,827 हो गई।
उसने बताया कि पश्चिम बंगाल में अब 33,042 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 6,438 मरीजों को मंगलवार से अब तक अस्पतालों से छुट्टी दी गई है।
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, राज्य में 60,511 नमूनों की जांच की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)