देश की खबरें | लद्दाख में कोविड-19 के 14 नये मामले सामने आए, 87 मरीज ठीक हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लद्दाख में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 960 हो गई।
लेह, 27 जून लद्दाख में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के साथ केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 960 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 87 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 405 रह गई है।
यह भी पढ़े | बेंगलुरू में 5 जुलाई से हर रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, रात के कर्फ्यू का समय भी बदला.
उन्होंने बताया कि नये मामलों में नौ मरीज करगिल जिले के और पांच मरीज लेह जिले के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 960 संक्रमितों में 701 मरीज करगिल के और 259 मरीज लेह जिले के हैं।
यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बांद्रा पुलिस ने अबतक 27 लोगों का दर्ज किया बयान.
उन्होंने बताया कि लेह जिले में एक मरीज की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में करगिल के 71 मरीजों और लेह के 17 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल में छुट्टी दी गई।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल 554 मरीज ठीक हो चुके हैं जिनमें से 400 करगिल जिले के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 405 रह गई है जिनमें से 104 लेह में और 301 करगिल जिले के अस्पताल में भर्ती हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)