ओड़िशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये
विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है।
भुवनेश्वर, 11 मई ओड़िशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसकी जानकारी दी।
विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के जिन 12 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी हाल ही में गुजरात के सूरत से वापस लौटे हैं और उन्हें पृथक—वास में रखा गया है। केंद्रपाड़ा जिले में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से ही आया था । अधिकारी ने बताया कि 14 नये मामलों में से 13 मामले सूरत से आये हैं ।
उन्होंने बताया कि सुंदरगढ़ में पहले से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से ताजा मामला सामने आया है ।
अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों के साथ ही गंजम जिले में नये संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 137 हो गयी है जो राज्य में सबसे अधिक है । सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा में संक्रमितों की संख्या क्रमश: 14 एवं नौ है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 320 सक्रिय मामले हैं। वायरस की चपेट में आने से जहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है वहीं इससे ठीक होकर 68 लोग अपने घर लौट चुके हैं ।
अधिकारी ने बताया कि ओड़िशा में रविवार को 3,698 नमूनों की जांच की गयी ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)