भुवनेश्वर, 29 अगस्त ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 से 14 मरीजों की मौत हो गई, जो राज्य में एक दिन में संक्रमण के कारण मरने वालों की सबसे अधिक संख्या है। इनके साथ राज्य में मृतकों की संख्या 470 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 30 जिलों में कम से कम 3,252 नये मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 97,920 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मौत के नये मामलों में से बालेश्वर, खुर्दा, कटक, जगतसिंहपुर और मलकानगिरी में दो-दो मामले तथा बारगढ़, जाजपुर, पुरी और सुंदरगढ़ जिलों में एक-एक मामले सामने आये हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘‘अस्पतालों में इलाज के दौरान 14 कोविड-19 रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’’
यह भी पढ़े | आधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर भारत ने टिड्डियों के प्रकोप को नियंत्रित किया: PM नरेंद्र मोदी.
ओडिशा में अब तक सामने आये मौत के 470 मामलों में से 185 गंजाम से आये हैं।
खुर्दा जिले में सर्वाधिक 762 नये मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में, 1,987 मामले पृथक-वास केंद्रों में पाए गए, जबकि 1,265 लोग मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
ओडिशा में इस समय 29,571 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 67,826 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)