जयपुर, 23 अक्तूबर राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण से शुक्रवार को 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,814 तक पहुंच गया।
वहीं इस अवधि में 1,815 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल कोविड-19 मरीजों संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत हुई, जिससे महामारी में मरने वालों की संख्या अब 1,814 हो गई है।
उन्होंने बताया कि जयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 359, जोधपुर में 174, बीकानेर में 134,अजमेर में 132,कोटा में 114, भरतपुर में 92, पाली में 74 मौतें हुई हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 1,62,981 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही शुक्रवार को संक्रमण के 1,815 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 1,82,570 हो गई जिनमें से 17,775 रोगी उपचाराधीन हैं।
अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 339, जोधपुर के 296, बीकानेर के 217, अलवर के 112, सीकर के 88, अजमेर के 76, पाली के 46 नये संक्रमित शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY