देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,392 नए मामले, 11 और मौतें हुईं
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,392 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,44,359 हो गई।
अमरावती, नौ नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1,392 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या सोमवार को बढ़कर 8,44,359 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020 Results: बिहार में महागठंधन जीता तो एक ही परिवार से बनेगा तीसरा मुख्यमंत्री.
सोमवार सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,549 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए। राज्य में अब तक कुल 8,16,322 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 6,802 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | Earthquake in Palghar: महाराष्ट्र के पालघर में भूकम्प के दो हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं.
इसके मुताबिक राज्य में संक्रमण से सामने आए मौत के मामलों में कृष्णा जिले में पांच,कडप्पा में दो जबकि चार जिलों में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 21,235 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)