मुंबई, तीन जुलाई मुंबई में शुक्रवार को 1,372 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
बृहन्नमुंबई महानगरपालिका द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या आज बढ़कर 81,634 पहुंच गई।
स्थानीय निकाय ने बताया कि शहर में संक्रमण से 73 और लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 4,759 हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिन के मुकाबले आज नए मामलों की संख्या कम है।
यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने गलवान घाटी झड़प में घायल सैनिकों से कहा- ‘आपने करारा जवाब दिया’.
एक और दो जुलाई को शहर में कोविड-19 के क्रमश: 1,511 और 1,554 नए मामले सामने आए थे।
शहर में 24,483 लोगों का अभी उपचार चल रहा है, 52,392 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)