देश की खबरें | तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,366 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, पांच दिसंबर तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,366 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,88,920 हो गए।

कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 11,777 पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: पटना के गांधी मैदान में बिना इजाजत किसानों के समर्थन में RJD का प्रदर्शन, तेजस्वी यादव समेत 19 नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1,407 और मरीज ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश दो करोड़ से अधिक कोरोना टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य बना.

अब तक राज्य में कुल 7,66,261 मरीज ठीक हो चुके हैं।

अभी 10,882 मरीज उपचाराधीन हैं।

शनिवार को 70,881 नमूनों की जांच की गई।

अब तक तमिलनाडु में 1,24,04,328 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।

इस बीच मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और स्वास्थ्य सचिव के. राधाकृष्णन से मुलाकात की और कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की प्रशंसा की।

सारंग ने संवाददाताओं से कहा, “इस यात्रा से ज्ञान का आदान प्रदान हुआ। मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (पलानीस्वामी) और स्वास्थ्य मंत्री (विजयभास्कर) को बधाई देता हूं। स्वास्थ्य सेवाओं में तमिलनाडु बहुत अच्छा काम कर रहा है।”

उन्होंने कहा, “कोविड-19 के इस दौर में तमिलनाडु सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और बहुत अच्छी सुविधाएं दी हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)