नयी दिल्ली, 21 जुलाई दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,349 नए मामले सामने आए जिससे नगर में संक्रमितों की कुल संख्या 1.25 लाख से अधिक हो गयी। वहीं, इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 3,690 हो गयी।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौ दिनों तक नए मामलों की संख्या 1,000 से 2,000 के बीच रही और सोमवार को इसमें और भी कमी आयी थी। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के 954 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 27 मरीजों की मौत हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,288 हो गयी, जो सोमवार को 15,166 थी।
राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को सबसे अधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।
ताजा बुलेटिन के अनुसार नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,690 हो गई है और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,25,096 हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)