जयपुर, 27 जनवरी राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 134 नये मामले बुधवार को सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,17,104 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 2761 हो गई।
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य के 33 जिलों में से 13 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या शून्य दर्ज की गई।
इस दौरान संक्रमण के 134 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 3,17,104 हो गयी जिनमें से 2664 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 27, नागौर में 26, कोटा में 17, जोधपुर में 12 नये संक्रमित शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 305 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक कुल 3,11,679 लोग ठीक हो चुके हैं।
राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से अब तक 2761 मौत हो चुकी हैं। जयपुर में 514, जोधपुर में 301, अजमेर में 221, कोटा में 169, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 115, पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)