अहमदाबाद, चार सितंबर गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1320 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नए मरीजों को मिला कर राज्य में संक्रमण के मामले 1,01,695 हो गए हैं।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि समूचे राज्य में संक्रमण के कारण 14 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में मृतकों का आंकड़ा अब 3,078 हो गया है।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,218 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 82,398 हो गई है।
राज्य में फिलहाल 16,219 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राजधानी अहमदाबाद में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 171 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोविड-19 महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 32,184 हो गई है। इसके अलावा चार और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,745 हो गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY