देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1319 नए मामले, सात लोगों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1319 नए मामले सामने आए। नए मामलों के साथ प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,19,893 हो गयी है।
भोपाल, 10 दिसंबर मध्यप्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1319 नए मामले सामने आए। नए मामलों के साथ प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,19,893 हो गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 3,373 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल में दो और विदिशा एवं खंडवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 799 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 537 उज्जैन में 100, सागर में 144, जबलपुर में 228 एवं ग्वालियर में 186 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर को तोहफा, ई-आरोग्य एप और स्मारिका का किया विमोचन.
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 456 नये मामले इंदौर जिले में आए। भोपाल में 296, ग्वालियर में 45 और जबलपुर में 45 नये मामले आये।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,19,893 संक्रमितों में से अब तक 2,03,294 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 13,226 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 1,307 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)