श्रीनगर, छह सितंबर जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,557 हो गई और मृतकों की संख्या 784 पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े | गुजरात में कोरोना के 1335 नए मामले, 14 की मौत: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नए मामले सामने आए। चौबीस घंटे में संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले चौथी बार सामने आए हैं। संघ शासित प्रदेश में एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है।”
यह भी पढ़े | Odisha Shocker: भुवनेश्वर में 13 साल की नाबालिग लड़की से मां के सहकर्मियों सहित 5 अन्य ने किया बलात्कार.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब कोविड-19 के 10,446 मरीज उपचाराधीन हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक 32,327 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम पांच बजे तक पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 14 और मरीजों की मौत हो गई।
अब तक संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से 784 मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)