देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नये मामले, 11 और लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 19 नवंबर आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर बृहस्पतिवार को 8,58,711 हो गयी।

राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 6910 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Janta Curfew: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते अहमदाबाद में कल से जनता कर्फ्यू, रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा प्रभावी.

बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,821 मरीज स्वस्थ हो गए। इन्हें मिला कर कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख 35 हजार 801 हो गई।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 16,000 से कम हो गई है।

यह भी पढ़े | Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार.

बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण दर 9.13 प्रतिशत है।

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 94 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)