देश की खबरें | जममू कश्मीर के डोडा में बादल फटने से 13 ढांचे बह गए, 20 क्षतिग्रस्त हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक स्कूल की इमारत समेत 13 ढांचे बह गए और कम से कम 20 अन्य ढांचे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
भदरवाह/जम्मू, 20 जुलाई जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक स्कूल की इमारत समेत 13 ढांचे बह गए और कम से कम 20 अन्य ढांचे आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि उपायुक्त विकास शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम और ठाठरी के उप मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतहर अमीन ज़रगर समेत जिले के शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
एसडीएम ज़रगर ने कहा कि कहारा तहसील के तांता इलाके में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में अल्लामा इकबाल मेमोरियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, एक मकान, आठ घराट (छोटी मिल) और तीन दुकानें बह गईं।
उन्होंने बताया कि भदरवाह विकास प्राधिकरण का कहारा पर्यटन स्वागत केंद्र बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। 20 से ज्यादा ढांचों को नुकसान पहुंचा है लेकिन जन हानि या किसी के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना नहीं है।
उपायुक्त शर्मा ने कहा, “ हम नुकसान का आकलन कर रहे हैं और नियमों के तहत राहत मुहैया कराई जाएगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि त्वारित राहत के तहत रेड क्रॉस संगठन की ओर से कुछ जरूरी सामान मुहैया कराया जाएगा।
इस बीच, जिला प्रशासन ने खराब मौसम के मद्देनजर एक परामर्श जारी किया है।
इसमें कहा गया है कि लोग सतर्क रहें और चेनाब नदी से दूर रहे क्योंकि नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण चेनाब और उसकी सहायक नदियों मे बाढ़ आने की आशंका है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)