ओडिशा में COVID-19 से 13 और संक्रमित मरीजों की हुई मौत, 1 हजार 734 नए मामले आए सामनें

ओडिशा में रविवार को कोविड-19 से 13 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में संक्रमण से एक दिन में मौत के मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 272 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 1,734 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 45,927 हो गया.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भुवनेश्वर, 9 अगस्त: ओडिशा में रविवार को कोविड-19 (Covid-19) से 13 मरीजों की मौत हो गई जो राज्य में संक्रमण से एक दिन में मौत के मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 272 पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 1,734 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 45,927 हो गया.

खुर्दा जिले में सर्वाधिक 342 नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि गंजाम में 222, कटक में 177, सुंदरगढ़ में 126 और नयागढ़ में 106 नए मरीज मिले. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर खुर्दा जिले के अंतर्गत आती है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट कर कहा, "खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोविड-19 के 13 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया."

यह भी पढ़ें:Home Minister Amit Shah Tests Negative for Covid-19: कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए गृह मंत्री अमित शाह, मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दी जानकारी

मृतकों में से छह गंजाम जिले के थे जबकि दो-दो खुर्दा और कोरापुट से थे. इनके अलावा बालासोर, बारागढ़ और नयागढ़ जिलों में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. ओडिशा में फिलहाल 15,364 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 30,242 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 6,50,183 नमूनों की जांच की गई हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\