देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से 13 और की मौत, 1,389 नये मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महमारी में कुल 631 लोगों की जान जा चुकी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 22 सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक इस महमारी में कुल 631 लोगों की जान जा चुकी है।

वहीं, इस अवधि में कोविड-19 के 1,389 नये मरीज सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72,741 हो गयी।

यह भी पढ़े | भिवंडी बिल्डिंग हादसा मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई: 22 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में 13 और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 631 तक पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में गत 24 घंटों में 1,389 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 72,741 लोग इस महमारी की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | Delhi High Court on 80 Percent Reserve ICU Beds: कोरोना संकट के बीच दिल्ली के निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड रिजर्व रखने के आदेश पर रोक.

राज्य के कुल 72,741 संक्रमितों में से 58,600 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 13,510 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।

पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 65,996 नमूनों की जांच की गई जिनमें 1,389 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम में 429, राजधानी रांची में 176 तथा हजारीबाग में 141 नये कोविड-19 मरीज सामने आए।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 की वजह से 13 लोगों की मौत दर्ज की गयी है जिनमें से पूर्वी सिंहभूम के सात और धनबाद के तीन मरीज शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\