जरुरी जानकारी | वाणिज्यिक कोयला खदानों की 12वें दौर की नीलामी बृहस्पतिवार को
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कोयला मंत्रालय बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 12वें दौर की शुरुआत करेगा। इसमें 25 कोयला ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

नयी दिल्ली, 26 मार्च कोयला मंत्रालय बृहस्पतिवार को वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के 12वें दौर की शुरुआत करेगा। इसमें 25 कोयला ब्लॉक को बिक्री के लिए रखा जाएगा।
कोयला मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘12वें दौर के तहत कुल 25 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है। इसमें सीएमएसपी (कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015) के तहत सात खदानें और एमएमडीआर (खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957) के तहत 18 खदानें शामिल हैं।’’
कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी नीलामी की शुरुआत के मौके पर मौजूद रहेंगे।
12वें दौर की नीलामी के लिए बड़ी संख्या में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के आकर्षित होने की उम्मीद है। यह ऊर्जा और औद्योगिक विकास में आत्मनिर्भरता के लिए देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।
बयान के अनुसार, ‘‘सरकार एक पारदर्शी, बाजार संचालित कोयला अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दृष्टि से निवेशकों और उद्योग के लिए नए अवसर तैयार करना जारी रखे हुए है। वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी एक पासा पलटने वाली रही है। यह प्रतिस्पर्धा, दक्षता और टिकाऊ खनन गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए भारत के कोयला भंडार की विशाल क्षमता को सामने लेकर आई है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी की शुरुआत 2020 में की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)