COVID-19: सिंगापुर में कोविड-19 के 12,784 नए मामले, दो और लोगों की मौत

सिंगापुर में मंगलवार दोपहर तक कोविड-19 के 12,784 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,85,964 हो गई. पिछले तीन महीने में मंगलवार को सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

सिंगापुर, 6 जुलाई : सिंगापुर में मंगलवार दोपहर तक कोविड-19 के 12,784 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,85,964 हो गई. पिछले तीन महीने में मंगलवार को सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,421 हो गई. ‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों मद्देनजर अस्पताल और आवासीय देखभाल गृह वहां आने वाले आगंतुकों की संख्या बृहस्पतिवार से चार सप्ताह के लिए सीमित करने वाले हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों से मिलने के समय के दौरान आगुंतकों की संख्या सीमित की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि ये नियम सात जुलाई से तीन अगस्त तक लागू रहेगा, इसका मकसद अत्यधिक बीमार मरीजों और निवासियों को सुरक्षित रखना है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा करेगा. यह भी पढ़ें : UK: पीएम बोरिस जॉनसन के विरोध में वित्त मंत्री Rishi Sunak और हेल्थ सेक्रेटरी Sajid Javid ने दिया इस्तीफा

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को संसद को बताया था कि सिंगापुर में जल्द कोविड-19 की मौजूदा लहर चरम पर पहुंच सकती है. हालांकि, यह कोरोना वायरस संक्रमण के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप जितनी घातक नहीं होगी, क्योंकि अधिकतर लोगों को टीकाकरण हो चुका है.

Share Now

\