देश की खबरें | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1,222 नए मामले, 18 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 17 अक्टूबर मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,222 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 1,59,158 तक पहुंच गयी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,753 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Navratri 2020: राहुल गांधी ने नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट कर कहा- नारी का सम्मान करना देवी का पूजन करने जितना ही आवश्यक है.

मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, हरदा में दो, इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, धार, शहडोल, बैतूल, छिंदवाड़ा, सीहोर, दमोह, बालाघाट, खंडवा, अनूपपुर, एवं छतरपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 655 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 444, उज्जैन में 97, सागर में 117, जबलपुर में 191 एवं ग्वालियर में 148 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं।’’

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में दशहरे से खुलेंगे जिम और फिटनेस सेंटर: 17 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 312 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 231, जबलपुर में 58 एवं ग्वालियर में 49 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,59,158 संक्रमितों में से अब तक 1,42,707 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 13,698 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि शनिवार को 1,434 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)