चंडीगढ़, 15 जून हरियाणा में कोरोना वायरस से सोमवार को 12 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें से छह लोगों की मौत गुरुग्राम में हुई है। राज्य में अब कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 100 पहुंच गई है।
इसके अलावा राज्य में सोमवार को संक्रमण के सर्वाधिक 514 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,722 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सबसे प्रभावित गुड़गांव में छह मरीजों ने दम तोड़ा, जबकि फरीदाबाद में पांच तथा झज्जर एक संक्रमित की मौत हुई है।
राज्य में कोविड-19 बीमारी के कारण अबतक 100 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
सोमवार को गुरुग्राम में छह लोगों की मौत हुई जबकि फरीदाबाद में पांच और झज्जर जिले में एक व्यक्ति की जान चली गई।
गुरुग्राम में अब तक कुल 37 लोगों की मौत हो चुकी है। फरीदाबाद में अब तक 33 लोगों की मौत, झज्जर और रोहतक में छह-छह, अंबाला और जींद में तीन-तीन, पानीपत में पांच, करनाल में दो, पलवाल, हिसार और चरखी में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई है।
राज्य में अब तक कुल 3,565 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4,057 मरीज इलाजरत हैं। सोमवार को सर्वाधिक 562 मरीजों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)