राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- पूंजीपतियों के उपहार के लिए गरीब कर रहे भुगतान
राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सांठगांठ वाले पूंजीपतियों (Crony Capitalists) के तोहफे के लिए मध्य वर्ग और गरीबों को भुगतान करना पड़ रहा है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. तेल की कीमतों में हो रहे इजाफे को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ भी शेयर किया जिसमें दर्शाया गया कि मई, 2014 में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा होने के बावजूद तेल के दाम कम थे. राहुल गांधी ने मनमोहन सरकार और वर्तमान मोदी सरकार के कार्यकाल में कच्चे तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतों का डाटा पोस्ट किया है. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत को बताया 'क्रिकेटर', यहां जानें वायरल स्क्रीनशॉट की सच्च्चाई.

यहां देखें राहुल गांधी का ट्वीट-

राहुल गांधी की ओर से पोस्ट किए गए ग्राफिक में यह दर्शाया गया है कि डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार के समय 16 मई 2014 को कच्चे तेल की कीमत 107.09 डॉलर प्रति बैरल थी, तब देश में पेट्रोल 71.41 और डीजल 55.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. जबकि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है, लेकिन पेट्रोल 76 और डीजल 74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

बता दें कि तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार नौवें दिन पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि की. पेट्रोल का दाम 48 पैसे और डीजल का दाम 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया गया. इस वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम 75.78 रुपये से बढ़कर 76.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 74.03 रुपये से बढ़कर 74.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.