जयपुर,एक मार्च राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के सोमवार को 119 नये मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए कुल मरीजों संख्या 3,20,455 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 119 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 3,20,455 हो गई जिनमें से 1,304 उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 25, जोधपुर के 21,कोटा के 13, डूंगरपुर के नौ, उदयपुर के आठ, अलवर-भीलवाड़ा के सात-सात और बांसवाडा के पांच नये मरीज शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में 123 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक 3,16,364 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार लगातार दूसरा दिन रहा जब राज्य में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2,787 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें जयपुर के 519, जोधपुर के 306, अजमेर के 222, कोटा के 169, बीकानेर के 167, भरतपुर के 120,उदयपुर के 123, पाली के 109 और सीकर के 101 मरीज शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)