जम्मू, 28 मई जीवन के सौ से भी ज्यादा वसंत देख चुके शेर मोहम्मद का कहना है कि कोविड का टीका लगवाने के बाद उनमें और अधिक आत्मविश्वास का संचार हुआ है और वह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के माहोर तहसील के निवासी 118 वर्षीय मोहम्मद ने प्रशासन द्वारा आयोजित टीकाकरण अभियान के तहत बृहस्पतिवार को सुबह टीका लगवाया।
इसके साथ ही उन्होंने वायरस के बचाव के लिए सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की।
उन्होंने कहा, “कोविड-19 टीका लगवाने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है तथा और अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा हूं क्योंकि इस घातक बीमारी से बचने के लिए टीका सबसे बड़ी ढाल है।”
मोहम्मद ने कहा कि लोगों को टीके के प्रभावों के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और जल्द से जल्द टीका लगवाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “यदि मैं इस उम्र में टीका लगवा सकता हूं तो मुझे लगता है कि बाकी लोगों को टीका लगवाने में संकोच नहीं करना चाहिए।”
रियासी के उपायुक्त चरणदीप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वह लगातार लोगों से सहयोग की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने टीकाकरण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए हाल ही में कई कदम उठाए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)