देश की खबरें | बिहार में कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये, 1,424 ठीक हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जबकि 1,424 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, नौ अक्टूबर बिहार में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,155 नये मामले सामने आये जबकि 1,424 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में दी गई।

राज्य में मरीजों के संक्रमण से ठीक होने की दर 93.79 प्रतिशत है जो कि बृहस्पतिवार के 93.61 प्रतिशत से मामूली अधिक है।

यह भी पढ़े | RSS चीफ मोहन भागवत ने कहा-दुनिया में सबसे ज्यादा संतुष्ट भारत के मुसलमान.

बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के ये नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,825 हो गई।

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 934 हो गई।

यह भी पढ़े | Fodder Scam: चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत, फिलहाल जेल में ही रहेंगे.

इन पांच मौतों में से दो-दो मौतें क्रमश: पटना और भागलपुर में और एक मौत मुंगेर में हुई।

पटना में अभी तक सबसे अधिक 226 मरीजों की मौत हुई है जबकि भागलपुर में 64 और गया में 45 मरीजों की मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया कि बिहार में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 11,110 है जबकि 1,81,781 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

नये मामलों में से सबसे अधिक 234 मामले पटना में सामने आये जबकि कटिहार में 70, पूर्वी चम्पारण में 68, पूर्णिया में 52 और गया में 43 मामले सामने आये।

बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक राज्य में 81.99 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 99,496 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\