देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,153 नये मामले सामने आये, 23 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, 31 जुलाई गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,153 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 61,000 से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 23 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 61,438 हो गए हैं।

यह भी पढ़े | बिहार से मुंबई केस ट्रांसफर की मांग वाली रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 5 अगस्त को होगी सुनवाई: 31 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 23 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,441 हो गई।

इसमें कहा गया है कि 833 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 44,907 हो गई।

यह भी पढ़े | नोएडा के सेक्टर -11 में बहुमंजिला इमारत हुई जमीदोज, 4 को बचाया गया, कई और लोगों के फंसे होने की आशंका- राहत बचाव कार्य जारी.

अहमदाबाद में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,517 हो गई है। शहर में चार और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,597 हो गई।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 14,090 है। राज्य में अभी तक कुल 7,64,777 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)