Maharashtra COVID Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 11,394 कोरोना के नए मामले सामने आए, 68 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : नए मामले 77,94,034, मृतकों की कुल संख्या 1,43,008, उपचाराधीन मामले 1,33,655, जांच के नमूनों की कुल संख्या 7,54,10,043 रही.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 11,394 नए मामले आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2,446 कम हैं तथा कोविड-19 (COVID-19) के कारण 68 लोगों की मौत हुई जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे (Pune) मंडल में हुई. राज्य (State) के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को आए मामलों से 1,412 कम रही. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77,94,034 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,43,008 है. Maharashtra COVID-19: ठाणे में कोविड-19 के 1,245 नए मामले सामने आए; आठ संक्रमितों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 21,677 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी जिससे इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 75,13,436 हो गयी है तथा राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,33,655 है.
विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में शनिवार को ओमीक्रॉन स्वरूप का कोई नया मामला नहीं आया. पुणे शहर में संक्रमण के 1,494 मामले आए. इसके बाद नागपुर में 764, पिंपरी-चिंचवड़ में 778 और मुंबई में 643 मामले आए.
महाराष्ट्र में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.4 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत दर्ज की गयी.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के आंकड़ें इस प्रकार हैं : नए मामले 77,94,034, मृतकों की कुल संख्या 1,43,008, उपचाराधीन मामले 1,33,655, जांच के नमूनों की कुल संख्या 7,54,10,043 रही.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)