देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,136 नये मामले सामने आये, 24 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, एक अगस्त गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में 1,136 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62,574 से अधिक हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण 24 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,465 हो गई।

यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में आज COVID-19 के 9,601 नए मामले सामने आए, 322 की मौत : 1 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इसमें कहा गया है कि 875 मरीजों को पिछले 24 घंटे में ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 45,782 हो गई।

अहमदाबाद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 146 नए मरीज मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 26,663 हो गई है। शहर में चार और संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,601 हो गई।

यह भी पढ़े | Amar Singh Passes Away: अपने दोस्त अमर सिंह के निधन पर सिर झुकाए नजर आए अमिताभ बच्चन, बिन कुछ कहे कह दिया सबकुछ.

वहीं सूरत जिले में संक्रमण के 262 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 13,925 पहुंच गया। इसके अलावा जिले में 12 और मरीजों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 609 हो गई।

इसमें कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 14,327 है। राज्य में अभी तक कुल 7,91,080 जांच हुई हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)