अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले आए सामनें, अब तक सात संक्रमितों की हुई मौत

अरुणाचल प्रदेश में 112 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,745 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

ईटानगर, 29 अगस्त: अरुणाचल प्रदेश में 112 और लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,745 हो गए. इसके साथ ही कोविड-19 के दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ एल जाम्पा ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में से 23 राजधानी परिसर क्षेत्र से सामने आए.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा पापुमपारे से 18, सियांग से 17, पश्चिमी कामेंग और लोअर सियांग से 10-10, पूर्वी सियांग से आठ और तवांग तथा पूर्वी कामेंग जिलों से पांच-पांच मामले सामने आए. अधिकारी ने कहा, "संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों में तवांग और पूर्वी सियांग जिलों से सेना के दो कर्मी और अर्धसैनिक बलों के 30 अन्य जवान शामिल हैं. अर्धसैनिक बलों के जवानों में से 17 सियांग, सात लोअर सियांग, चार पापुमपारे और दो लेपरदा के हैं."

यह भी पढ़ें: नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नए मामले आए सामने, 87 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी

जाम्पा ने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 88 मरीज ठीक हो गए. उन्होंने कहा कि अब तक अरुणाचल प्रदेश में कोविड-10 के 2,709 मरीज ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 1,029 मरीजों का इलाज चल रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\