प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 111 नए मामले, अब तक 25 लोगों की मौत
जमात

लखनऊ, 24 अप्रैल उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 111 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,621 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज शाम सात बजे तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 111 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 29 मामले कानपुर नगर के हैं। उसके बाद सहारनपुर में 25, आगरा में 10, फिरोजाबाद में नौ और मुरादाबाद तथा वाराणसी में सात-सात नए मामले सामने आए हैं।

मेरठ में आज एक और व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में मरने वाले कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या 25 हो गई है। इनमें आगरा में सबसे ज्यादा सात, मुरादाबाद में पांच, मेरठ में चार, कानपुर में तीन तथा बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, लखनऊ, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में एक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

प्रदेश में कुल 226 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं इस प्रकार प्रदेश में अब कोविड-19 के 1,370 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

इसके पूर्व, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का फैसला किया है, जिनमें चिकित्सा विभाग का वरिष्ठ अधिकारी भी होगा। ये सभी जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमण के मामलों की संख्या अधिक है।

उन्होंने बताया, ‘‘पिछले कुछ समय से रोजाना 100 से ज्यादा कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले दो दिन में इसमें कमी आयी है। अधिकांश मामले हॉटस्पॉट से ही हैं।’’

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चूंकि सामान्य ओपीडी नहीं चल रही है इसलिए टेली परामर्श की सुविधा प्रदान की जा रही है, निजी क्षेत्र के चिकित्सकों से भी कहा गया है कि वे टेली मेडिसिन से परामर्श दे सकते हैं।

प्रसाद ने बताया, ‘‘प्रत्येक जिले के सरकारी अस्पतालों में फोन नंबर जारी किये गये हैं। इन नंबरों के जरिए व्यक्ति घर बैठे डॉक्टर से सलाह ले सकता है। डॉक्टर का नाम और फोन नंबर हर जिले के अखबारों में दे दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई तथा सैफई और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में पूल टेस्टिंग लगातार चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)