देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि, 14 और की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 27 अगस्त छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,108 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 25,658 हो गई है।

राज्य में बृहस्पतिवार को 462 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से एक चिकित्सक समेत 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े | राशिफल 28 अगस्त 2020: जानें किस राशि की चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा आज का दिन.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,108 मामले आए हैं। इनमें रायपुर से 380, दुर्ग से 186, रायगढ़ से 55, राजनांदगांव से 53, बिलासपुर से 51, सरगुजा से 50, बस्तर से 47, बलौदाबाजार से 38, कांकेर से 34, दंतेवाड़ा से 28, महासमुंद से 24, सूजरपुर से 22, बीजापुर से 20, कोरिया से 19, सुकमा से 17, मुंगेली से 16, जांजगीर-चांपा से 15, धमतरी से 14, कबीरधाम से 11, बलरामपुर से छह, बालोद, जशपुर और नारायणपुर से पांच-पांच, कोण्डागांव से तीन, अन्य राज्य से दो तथा गरियाबंद और कोरबा से एक-एक मामला सामने आया है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान एक चिकित्सक समेत 14 लोगों की मृत्यु होने की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़े | IAF Helicopter Rescued 7 People In J&K: जम्मू कश्मीर के उझ नदी में आई बाढ़ में फंसे 7 लोगों को वायुसेना के गरुण कमांडो ने बचाया (Watch Video).

उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के खरसिया निवासी 35 वर्षीय चिकित्सक बीजापुर जिले में कोविड अस्पताल में कार्यरत थे। चिकित्सक गृह पृथकवास में थे और मंगलवार की रात में घर में मृत पाए गए। बाद में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 5,33,691 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 25,658 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 14,607 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 10,806 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 245 लोगों की मृत्यु हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)