मुंबई, 22 फरवरी: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,080 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,60,317 हो गयी जबकि 47 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,43,633 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
इससे पहले राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नये मामले सामने आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी. Maharashtra: बर्ड फ्लू का खौफ, पालघर में 1,922 और ठाणे में 23 हजार से अधिक पक्षियों को मारा गया.
संक्रमण के नये मामलों में पुणे क्षेत्र में संक्रमण के 428 नये मामले सामने आए जबकि मुंबई क्षेत्र में 242 नये मामले दर्ज किए गए. पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 29 मरीजों की मौत हुई. राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गयी.
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में 2,488 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 76,99,623 हो गई है. संक्रमण से ठीक होने की दर 97.96 प्रतिशत हो गयी है. मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत बनी हुई है.
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,070 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 7,73,83,579 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें से 94,475 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गयी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY