देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 1,074 नये मामले, 1,370 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,074 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,885 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अहमदाबाद, सात अगस्त गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,074 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,885 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में 22 और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,606 हो गई।

यह भी पढ़े | केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, पायलट और 2 पैसेंजर की मौत- रिपोर्ट: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं पिछले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या नए मरीजों से अधिक रही।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,370 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 51,692 हो गई।

यह भी पढ़े | Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल के कोझिकोड में रनवे पर फिसला एयर इंडिया का विमान, 170 यात्री थे सवार, पायलट समेत 3 की मौत, रिपोर्ट.

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,587 है। राज्य में अभी तक कुल 9,30,373 जांच हुई हैं।

वहीं गुजरात के अहमदाबाद में कोविड-19 के 153 नये मामले सामने आये जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,587 हो गई।

इन नये मामलों में से 142 मामले अहमदाबाद शहर में जबकि 11 मामले जिले के अन्य हिस्सों से सामने आये।

विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में तीन और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,625 हो गई।

विभाग ने कहा कि इस अवधि के दौरान 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\