विदेश की खबरें | बीजिंग में कोविड-19 के 106 मामले , करीब 90 हजार लोगों की जांच जारी

बीजिंग, 16 जून बीजिंग में कोविड-19 के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को महानगर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी और साथ ही कहा कि चीन की राजधानी में स्थिति ‘‘काफी विकट’’ है जहां अधिकारियों ने प्रसार रोकने के लिए कई उपाय किए हैं और करीब 90 हजार लोगों की जांच जारी है।

इसके अलावा जहां से नये संक्रमण की खबर है वहां के थोक बाजार में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े | लद्दाख बॉर्डर विवाद: चीन ने भारतीय सैनिकों पर सहमति का उल्लंघन करने का लगाया आरोप.

बीजिंग महानगर के प्रवक्ता शू हेजियान ने कहा कि पिछले 22 घंटे में 27 नये मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए कड़े उपाय लागू किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में शिनफादी थोक बाजार में कोरोना वायरस फैलने के बाद नये मामलों की संख्या 106 हो गई है।

यह भी पढ़े | भारत की सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता से पाकिस्तान परेशान, चिंता व्यक्त कर कही ये बात.

अधिकारी म्युनिसिपल पार्टी कमिटी प्रोपेगैंडा डिपार्टमेंट में उपमंत्री भी हैं। उन्होंने कहा कि बीजिंग में महामारी की स्थिति ‘‘काफी विकट’’ बनी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। हमें सभी उपायों को कड़ाई से लागू करना होगा और हर मिनट का इस्तेमाल करना होगा।’’

इससे पहले चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कोरोना वायरस के 46 नये मामलों की पुष्टि की थी जिसमें 27 बीजिंग में हैं। बीजिंग में फिलहाल हजारों लोगों की जांच जारी है और एक थोक बाजार से कई मामले अचानक सामने आने के बाद कई आवासीय इलाकों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।

एनएचसी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 40 मामले सामने आए जिनमें 27 बीजिंग में, चार हेबेई प्रांत में और एक मामला सिचुआन प्रांत में है।

एनएचसी ने बताया कि सोमवार को छह ऐसे मामले सामने आए जिनमें गंभीर लक्षण नहीं थे। सोमवार तक 110 ऐसे लोगों को पृथक-वास में रखा गया जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीजिंग में कोरोना वायरस ‘‘विस्फोटक रूप से फैलने’’ का खतरा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)