आइजोल, 13 जनवरी मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1054 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,49,492 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में तीन महीने के बाद दूसरी बार कोविड-19 के 1000 से अधिक मामले सामने आये हैं। मंगलवार को 1513 मामले सामने आये थे।
अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में अभी तक कोविड-19 के 1,48,492 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि वैसे पिछले 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 564 पर यथावत है।
उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर घटकर 15 फीसद हुई है जो बुधवार 20.36 प्रतिशत थी।
अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में सबसे अधिक 299 नए मामले सामने आए। राज्य में इस समय 7,397 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटे में 296 लोग स्वस्थ हुए। इसी के साथ राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,41,531 हो गई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को 6,984 नमूनों की जांच की गयी थी और अबतक कुल 15.60 लाख कोविड-19 जांच की जा चुकी हैं।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. लालजावमी ने बताया कि अबतक 7.63 लाख से अधिक लोगों को कोविड-रोधी टीका लगाया गया है जिनमें 5.97 लाख को टीकों की दोनों खुराक दे दी गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY