देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,036 नए मामले,23 लोगों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 21 सितंबर जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,036 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में 23 और लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 65,026 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,024 हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पेच फंसा, कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे.

नए मामलों में से जम्मू में 563 और कश्मीर घाटी से 473 मामले हैं।''

उन्होंने बताया कि यह लगातार 18वां ऐसा दिन है जब 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | Ravishankar Prasad on Suspended Members: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले-अगर मार्शल नहीं आते तो उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर हो सकता था हमला.

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 245 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद श्रीनगर जिले में 141 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि यहां अब 21,887 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 42,115 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में इस अवधि में 23 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 14 जम्मू और घाटी में नौ लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 1,024 हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)