पालघर, नौ मई महाराषट्र में 103 वर्ष के एक बुजुर्ग ने अति संवेदनशील आयु वर्ग से होने के बावजूद कोविड-19 को मात दे दी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
जिले के वीरेंद्र नगर के निवासी शामराव इंगले को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां के ग्रामीण कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिला कलेक्ट्रेट के एक प्रवक्ता ने विज्ञप्ति में बताया कि बीमारी से स्वस्थ होने के बाद उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक, बुजुर्ग को दिया गया इलाज उनपर असरदायक साबित हुआ और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के साथ पूरा सहयोग किया।
शनिवार को अस्पताल से निकलते वक्त बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान थी।
पालघर के जिलाधिकारी डॉ मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने बुजुर्ग व्यक्ति के अस्पताल से जाते वक्त उन्हें फूल देकर विदा किया।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जिले में कोविड-19 के मामले 95,682 हो गए हैं और 1,715 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)