देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 1010 नए मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1010 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,86,596 हो गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, सात जनवरी छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1010 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,86,596 हो गई है।

राज्य में गुरुवार को 104 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 968 लोगों ने गृह-पृथक-वास पूरा किया।

इस दौरान राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से रायपुर जिले में 172, दुर्ग से 117, राजनांदगांव से 74, बालोद से 39, बेमेतरा से 26, कबीरधाम से 11, धमतरी से 28, बलौदाबाजार से 25, महासमुंद से 50, गरियाबंद से 12, बिलासपुर से 80, रायगढ़ से 80, कोरबा से 43 और जांजगीर चांपा में महामारी के 55 नए मामले सामने आए।

उन्होंने कहा कि मुंगेली में चार, गौरेला पेंड्रा मरवाही से आठ, सरगुजा से 41, कोरिया से 27, सूरजपुर से 38, बलरामपुर से सात, जशपुर से 32, बस्तर से तीन, कोंडागांव से सात, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से दो, कांकेर से 20 और बीजापुर में संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसंबर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इनमें से 53 यात्रियों के नमूने कोविड-19 जांच के लिए भेजे गए जिनमें छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं और वे उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि आरटीपीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूने पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,86,596 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और कुल 2,74,283 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हुए हैं।

राज्य में 8,859 मरीज उपचाराधीन हैं और संक्रमण के कारण कुल 3,454 लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\