सूडान के दारफुर में जातीय हिंसा में 100 लोगों की मौत: संरा
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

यूएनएचसीआर में समन्वयक टॉबी हार्वर्ड ने कहा कि पश्चिमी दारफुर प्रांत के कुलबस शहर में अरब और अफ्रीकी जनजातियों के बीच जमीन विवाद को लेकर झड़प हुई. इसके बाद स्थानीय मिलिशिया ने इलाके में कई गांवों पर हमला किया और हजारों लोग भागने को विवश हुए.

शहर में एक जातीय नेता अब्कर अल-तूम ने कहा कि मिलिशिया द्वारा 20 से अधिक गांवों को आग लगाने के बाद कम से कम 62 जले हुए शव मिले. यह भी पढ़ें : Russian McDonald's: रूस में मैकडॉनल्ड्स का नाम बदला, यूक्रेन पर आक्रमण के बाद बेच दिए थे रेस्तरां

उन्होंने बताया कि कई लोगों का अब भी अता-पता नहीं है. यह झड़प दारफुर में जातीय हिंसा की ताजा घटना है.