मिजोरम में NDRF के चार कर्मी समेत 10 लोग पाए गए COVID-19 पॉजिटिव
मिजोरम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के चार कर्मियों समेत 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 282 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पांच नए मामले आइजोल से, तीन सियाहा और दो चम्फाई जिले से आए हैं.
आइजोल, 18 जुलाई: मिजोरम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) के चार कर्मियों समेत 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 282 हो गए. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पांच नए मामले आइजोल से, तीन सियाहा और दो चम्फाई जिले से आए हैं.
उन्होंने बताया कि नए मरीजों में एनडीआरएफ के वे चार कर्मी भी शामिल हैं जो दूसरे राज्यों से लौटे थे. वे आइजोल के समीप लुंगवेर में तैनात थे. उनकी आयु 21 से 50 वर्ष के बीच है. अधिकारी ने बताया कि 10 नए मरीजों में से सात में बीमारी के लक्षण नहीं हैं जबकि तीन में कोविड-19 (Covid-19) के लक्षण देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड में बंदियों को पेंशन देगी हेमंत सरकार, योजना से जोड़ने की दिशा में निर्देश किए जा रहे हैं तैयार
उन्होंने बताया कि नए मामलों से राज्य में अब उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या 122 हो गई है जबकि 160 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.